कलश एवं शोभायात्रा निकालकर श्री राम जन्मोत्सव मनाने का हुआ निर्णय हुआ
*दुबहड़, बलिया।* क्षेत्र के ग्राम सभा नगवा स्थित शहीद मंगल पांडेय स्मारक में रविवार की देर शाम 30 मार्च को चैतराम नवमी के दिन भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य ऐतिहासिक कलश एवं शोभायात्रा निकालने के लिए संकल्प सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें निर्णय लिया गया कि भगवान श्री राम माता सीता व लक्ष्मण संग भरत ,शत्रुघ्न की झांकी के साथ शोभायात्रा निकालकर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा । यह सभा पंडित जय गणेश चौबे जयकांताचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने क्षेत्र एवं जनपद के सभी श्रद्धालुओं से भगवान श्री राम के जन्मोत्सव में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि 12.00बजेसे भगवान की जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत होगी,त़़त्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट नितेश पाठक
No comments