नही रहे पूर्व प्रधान पंच मोहन पाठक
मनियर बलिया।ग्राम पंचायत पटखौली पूरब के पूर्व प्रधान पंचमोहन पाठक 65 वर्ष का निधन गुरुवार की देर शाम नोएडा में हो गया। वे अपने पुत्र के नोएडा स्थित आवास पर रहकर इलाज करा रहे थे जहां उनका निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।निधन का समाचार मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।उनका पार्थिव शरीर मनियर पूरब पटखौली पैतृक आवास पर शुक्रवार को लाया गया। उनके दरवाजे पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। वे अपने पीछे पत्नी उर्मिला देवी एवं 2 पुत्र सुनील पाठक एवं सुधीर पाठक सहित पूरा परिवार छोड़कर चल बसे। उनका अंतिम संस्कार बलिया महावीर घाट पर किया गया। सांत्वना देने वालो में पूर्व विधायक भगवान पाठक, भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह पप्पू ,भाकपा माले नेता श्री राम चौधरी सहित आसपास के तमाम लोग थे। बतातें चलें कि स्वर्गीय पाठक के पिता स्वर्गीय कैलाश पाठक मनियर ब्लॉक के प्रथम प्रमुख थे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments