बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, रेफर
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के कुम्हैला- रजौली मार्ग पर बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने मनीष मिश्रा (22) निवासी बिनहा को गोली मार दी। वह जिम से वापस घर लौट रहा था। घटना को अंजाम के बाद बदमाश अंधेरा का लाभ उठा फरार हो गए। घटना की खबर लगते ही हड़कम्प मच गया। आसपास के लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी को रेफर कर दिया। घायल मनीष पांडेय ने बताया कि जिम कर बाइक से वापस घर लौट रहा था।
कुंहैला-रजौली मार्ग के पीपल के पेड़ के समीप पीछे से आए दो बाइक सवार ने मुझे रोकर पीठ पर गोली मार दी। घटना की सूचना पर कोतवाल राजीव सिंह जिला अस्पताल में मौजूद रहे। सहतवार थाना प्रभारी मनोज सिंह बताया की मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments