विभिन्न मागो के लेकर माले कार्कर्ताओ ने नगर पंचायत में ज्ञापन शौपा
मनियर बलिया । नगर पंचायत मनियर में नगर की समस्याओं को लेकर मंगलवार को भाकपा माले के नेता व कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन लिपिक रवीन्द्र कुमार को सौंपा। मागं किया कि नगर में वार्ड नं 1 में बने सामुदायिक शौचालय में साफ सफाई नहीं होने के कारण गन्दगी का अम्बार है ।जिससे आम जन मानस इसके उपयोग से वंचित हैं। शहर मे जले ट्रासफार्मर नही बदले जाने से पर्याप्त बिजली नही मिल रही है बिजली उपलब्ध कराने के लिए ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है। इस मौके पर भाकपा माले नेता बसंत कुमार उर्फ मुन्नी सिंह, लीलावती देवी, वशिष्ठ राजभर सहित आदि लोग मौजुद रहे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments