Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला सूचना कार्यालय में धूमधाम से मनायी गयी डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती


 


बलिया। डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती शुक्रवार को जिला सूचना कार्यालय में मनायी गयी। साथ ही जिला सूचना अधिकारी श्री अनुराग रंजन द्वारा डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  


श्री अनुराग रंजन ने कहा कि डॉ0 भीम राव अम्बेडकर ने संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता थे। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन के 65 सालों में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिन्हें आज भी हिंदुस्तान याद रखता है। इस कार्यक्रम में प्रधान सहायक फजलुर्रहमान, कम्प्यूटर ऑपरेटर अरुण कुमार, देशदीपक यादव, प्रभुनाथ, उदित नारायण सिंह, हरिश चन्द्र, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments