Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हत्या का प्रयास करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद

 


 बलिया पुलिस  अधीक्षक बलिया महोदय श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में  अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुबहड  पुलिस को मिली सफलता ।उल्लेखनीय है कि दिनांक 25.04.2023 को वादी मारकण्डेय तिवारी पुत्र स्व0 बलराम तिवारी निवासी अलमचक थाना दुबहड़ बलिया के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था इसी क्रम में आज दिनांक 26.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश मिश्र मय फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन चेकिंग में क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त ऋषिकेश पाण्डेय पुत्र स्व0तारकेश्वर पाण्डेय निवासी बन्धुराय डेरा पोस्ट दुबहड़ थाना दुबहड़ बलिया को ग्राम धरनीपुर मोड़ के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू के साथ महज 24 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय भेज दिया गया।बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार मिश्र ,हे0का0 राम आसरे,का0 सुनील कुमार,का0 आशीष पाण्डेय,का0 सर्वजीत कुमार, आदि पुलिसकर्मी गिरफ्तारी में मौजूद रहे।

No comments