वाद विवाद में हुई मारपीट में फाईटर से चोट लगने से 17 वर्षीय किशोर घायल
रेवती (बलिया) :स्थानीय बाजार में शनिवार के दिन बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में फाईटर से पीठ में चोट लगने से 17 वर्षीय रोहित केशरी उर्फ छोटू निवासी कस्बा रेवती गुदरी बाजार घायल हो गया।
बताया जाता है कि किसी बात को लेकर वार्ड नं. एक निवासी 15 वर्षीय सेठी व 14 वर्षी रिशु के साथ उसका विवाद हुआ था। उस वक्त लोगो ने मामले को सलटा दिया। उसी बात को लेकर शनिवार के दिन हुई मारपीट में फाईटर से चोट लगने से छोटू घायल हो गया। एसएचओ हरेन्द्र सिंह ने घायल छोटू का मेडिकल मुआयना व उपचार सीएचसी रेवती में कराया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments