आग लगी से 20 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख
चितबड़ागांव, बलिया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उसरौली गांव के पश्चिम तरफ 10 अप्रैल सोमवार दोपहर 2:00 बजे विद्युत तार की चिंगारी से लगी आग में दर्जनभर किसानों की गेहूं की लगभग 20 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। जिसमें बच्चा सिंह का छः बीघा, हृदयानंद सिंह - तीन बीघा, रामजी सिंह- 2 बीघा, गुड्डू सिंह -1 बीघा, धनजी सिंह- 1 बीघा इत्यादि किसानों की फसल जल गई। फायर ब्रिगेड की कोई गाड़ी आने की सूचना नहीं है स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन पछुआ हवा के कारण देर समय के बाद नियंत्रण किया जा सका।क्षेत्रीय लेखपाल को सूचित कर दिया गया है।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments