रतसर कस्बा के सुहवां में आग लगने से 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक
रतसर (बलिया):गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत स्थित सुहवां गांव में वृहस्पतिवार को आग लगने से खेत में खड़ी 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना मिलते ही आसपास के किसानों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। तब तक फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। वृहस्पतिवार को कस्बा क्षेत्र के डीएस स्कूल के पीछे सुहवां में बच्चों द्वारा क्रिकेट खेलने के लिए पिच की तैयार कर रहे थे। इसी बीच कुछ बच्चे फील्ड में से कुंड़ा एकत्र कर जलाने लगे। पछुआ हवा के कारण निकली चिंगारी से खेत में खड़ी फसल जलने लगा। तेज हवा चलने के कारण पास स्थित 20 बीघा गेंहू की खड़ी फसल में आग फैलने लगी। तेज पछुवा हवा के चलते आग विकराल रूप ले लिया। आग लगने की सूचना पाकर ग्रामीण सहित स्थानीय पुलिस आग को डंडा,पानी से बुझाने का लाख प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। अंततः पूरी फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना देने के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची,तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था। आग लगी की घटना में बब्बन यादव,शिवजन्म यादव,जितेन्द्र सिंह आदि किसानों की फसल जलकर नष्ट हो गई।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments