परिवार के एक मात्र कमाऊ 42 वर्षीय मजदूर के निधन से परिजनों में मचा कोहराम
रेवती ( बलिया):स्थानीय थाना क्षेत्र के दलछपरा गांव निवासी परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य 42 वर्षीय शिव कुमार गोंड के असमायिक निधन से परिजनों में कोहराम मच गया है।
शिव कुमार गोंड की 18 वर्ष से कम उम्र की पांच नाबालिग लड़कियां हैं। राजमिस्त्री के साथ रहकर मजदूरी करता था। कुछ दिनों पूर्व जेन्डिश/ पीलिया रोग की चपेट में आने पर लोगों की सलाह पर चार दिन पूर्व उसकी पत्नी धनेश्वरी देवी बेहतर इलाज के लिए उसे दिल्ली ले गई। दिल्ली में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात उसका निधन हो गया। पैसा के अभाव में शनिवार को उसका दाह संस्कार दिल्ली में ही किया गया। निधि, प्रियसा , नंदनी, रानी, रागीनी पांच पांच नाबालिग लड़कियों के सर से पिता का साया उठ जाने से गांव लोग भी गमजदा है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments