Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बहेरी(सिकंदरपुर)ने बेल्थरारोड को 5विकेट से दी शिकस्त


 

गड़वार(बलिया):स्थानीय कस्बा में चल रहे जय माँ काली क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 

बहेरी(सिकंदरपुर)व बेल्थरारोड के मध्य खेला गया।मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अजय सोनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का आगाज किया।टॉस जीतकर सर्वप्रथम बल्लेबाजी करने उतरी बेल्थरारोड की टीम के खिलाड़ियों ने 11ओवर में सभी विकेट खोकर 43रन का लक्ष्य प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों को दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहेरी(सिकंदरपुर)टीम के खिलाड़ियों ने शानदार पारी खेलते हुए 8ओवर में 5विकेट के नुकसान पर 44रन बनाकर 5विकेट से जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच गुड्डू व मैन ऑफ द सीरीज शिवम रहे।मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया ने विजेता टीम को शील्ड व नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया वहीं उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि अजय सोनी ने पुरस्कृत किया।मैच में स्कोरर के रूप में शिवम,राहुल गुप्ता,कमेंटेटर मनीष व विशाल पटेल व एम्पायर अफसर खान व अभिजीत गुप्ता रहे।कमेटी के अध्यक्ष राहुल साहनी,उपाध्यक्ष रोहित,मुन्ना व संयोजक सरवन,निर्भय ने आभार प्रकट किया।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments