चौबेछपरा मौझा के खेत में लगी आग से एक दर्जन से अधिक किसानों के 50 बीघा गेहूं,चना की फसलें नष्ट
रेवती (बलिया):रेवती पचरूखिया मार्ग से सटे पूरब साईड चौबेछपरा मौझा के खेतों में लगी आग से एक दर्जन से अधिक किसानों के गेहूं,चना के बोझ तथा खेत जलकर नष्ट हो गए
नगर पंचायत रेवती के कूड़ा संवर्धन प्लांट के समीप सटे खेत से आग की लपटें निकलनी शुरु हुई। तेछ पछुआ हवा से आस पास के खेतों में फैल गई। गांव वालों, फायर ब्रिगेड, पुलिस कर्मियों के घंटों प्रयास के बावजूद कौशल्या देवी, विरेन्द्र चौधरी, घनश्याम यादव, लक्ष्मण यादव, शंभू पासवान, बुधन राम, रिशी वर्मा, घनश्याम सिंह,सुरेश वर्मा आदि के लगभग 50 बीघा खेत जल गए ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments