नगवा में 7 अप्रैल से होगा श्रीमद् भागवत कथा विद्या भास्कर स्वामी जी महाराज का होगा प्रवचन
*दुबहर, बलिया।* क्षेत्र के नगवा गांव में त्रिदंडी देव धाम पर श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह, अमृत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत 7 अप्रैल सुबह 6:30 बजे से कलश यात्रा निकालकर की जाएगी। एक सप्ताह तक चलने वाले इस यज्ञ में प्रतिदिन शाम 3:00 बजे से 7:00 बजे तक श्री वासुदेवाचार्य "विद्या भास्कर" जी महाराज का प्रवचन यानी अमृत ज्ञान यज्ञ का तत्व ज्ञानोपदेश अपने मुखारविंद से करेंगे। यज्ञ के आयोजक मानस मर्मज्ञ पंडित शिवजी पाठक ने बताया कि 14 अप्रैल को पूर्णाहुति के अवसर पर ब्रह्म भोज,भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने इस ज्ञान यज्ञ में लोगों से उपस्थित होने की अपील की है।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments