नगर पंचायत रेवती में अध्यक्ष के दो तथा सभासद पद के 7 प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस
रेवती ( बलिया)नाम वापसी के अंतिम दिन अध्यक्ष के 17 में दो तथा सभासद पद के 91 में सात प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। अध्यक्ष पद के आर ओ, सी वी पटेल ने बताया कि मंजू शर्मा पत्नी गौतम शर्मा तथा अतुल कुमार पांडेय पुत्र कैलाशनाथ पांडेय के नाम वापस लिए जाने के बाद अब अध्यक्ष पद के 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
सभासद का कार्य देख रहे आर ओ, घनश्याम सिंह ने बताया कि सदस्य पद के 91 में 7 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया। 15 वार्डों के लिए अब 84 प्रत्याशी मैदान में हैं।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments