बैंक से 80 हजार रूपए निकाल कर गेट से बाहर निकल रही महिला का 30 हजार रूपए की एक गड्डी लेकर उचक्का फरार
रेवती (बलिया):स्थानीय थाना गेट के समीप स्थित सेंट्रल बैंक की रेवती शाखा से 80 हजार रूपए निकाल कर बैंक के गेट से बाहर आ रही थाना क्षेत्र के पाण्डेय के छपरा गांव निवासी पिंकी यादव पत्नी सूरज यादव से 30 हजार की एक गड्डी छिन कर एक अज्ञात किशोर उच्चका फरार हो गया।
पिंकी ने बताया कि मैने गुरुवार की सुबह पौने ग्यारह बजे 80 हजार रुपया बैंक से निकाली थीं । प्लास्टिक की कैरी बैग में 50 तथा 30 हजार रुपया की दो गड्डी रखी थी। बैंक के गेट से बाहर निकलते ही किशोर उम्र का उच्चका पहली बार आकर फिर चला गया। दूसरी बार आकर 30 हजार वाली गड्डी प्लास्टिक की थैली से खिंच कर दुसाध टोली जाने वाली मार्ग पर भाग गया। गोद में बच्चा होने के चलते दौड़ नहीं पाई। शोर मचाया तब तक फरार हो गया। पिंकी ने घटना से रेवती पुलिस को अवगत करा दिया है। पुलिस बैंक के सीसी कैमरे से फोटो के फुटेज के आधार पर उच्चके की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments