सत्तू संक्रांति पर वृषभ प्रतियोगिता के साथ होगा भण्डारे का आयोजन
रतसर (बलिया):क्षेत्र के बसदेवा गांव में सत्तु संक्रांति के अवसर पर वृषभ प्रतियोगिता, अखण्ड संकीर्तन एवं सत्तु भंडारे का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन कर्ता श्री अनामा नंद गिरि जी महाराज,जूना अखाड़ा परिषद प्रयागराज ने बताया कि सत्तु संक्रांति के अवसर पर 13 अप्रैल वृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से अखण्ड संकीर्तन का पाठ होगा। वहीं 14 अप्रैल को पूर्णाहुति एवं गऊ भंडारे का आयोजन किया गया है । गऊ भंडारे में क्षेत्र की पांच हजार गो माताएं शामिल होगी। जिन्हें सत्तु का भोजन कराया जाएगा। साथ ही दिन में वृषभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वहीं दोपहर दो बजे से संत बालक दास जी का संगीतमय प्रवचन होगा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments