Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पांच माह के बकाया वेतन के भुगतान के लिए रसोईयों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित, खंड शिक्षा अधिकारी को दिए ज्ञापन


 

रेवती (बलिया):ब्लाक क्षेत्र रेवती के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों का बीते पांच माह से मानदेय नहीं दिए जाने से रसोईयों में रोष व्याप्त है। रसोईयों के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी  रेवती रत्नशंकर को सौपा। ज्ञापन  में कहा गया है कि ब्लाक क्षेत्र रेवती के रसोईयों का मान देय बीते नवम्बर माह 2022 से लेकर मार्च 2023 तक नहीं मिल सका है। ऐसी स्थिति बनी रही तो हम रसोईए विद्यालय का कार्य कर पाने में असमर्थ रहेंगी। रसोईयों का कहना था कि बार बार अधिकारियों को कहने के बावजूद हमारे बकाया मानदेय के नहीं मिलने के कारण हम तमाम रसोईयों की आर्थिक स्थिति अत्यंत तंगहाल हो चली है। ज्ञापन सौपने में गुड़िया, नीतू,गीता, विन्दा, बबिता,शुभावती,लक्ष्मी, शेफाली,हाजरा, रमावती आदि शामिल रहीं।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments