भाजपा ने समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी पर लगाया दांव
रेवती (बलिया ):निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष पद हेतू पांच तथा सभासद पद के लिए 10 लोगों का नामांकन दाखिल किया गया। अध्यक्ष पद के लिए कुल 17 व सभासद पद के लिए 94 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। अंतिम तिथि 24 अप्रैल से पूर्व नगर पंचायत रेवती में पार्टियों ने अपने अपने पत्ते खोल दिए हैं। भाजपा ने इस बार पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी के पुत्र समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी को अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सोमवार को अंतिम दिन श्री तिवारी ने बांसडीह तहसील में एआरओ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। सपा ने अमित पांडेय पप्पू को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बीते रविवार को पप्पू पांडेय ने अपना तहसील कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। बसपा से सुभाष साहनी तथा आप से उधारी राजभर ने नामांकन किया है। निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री पांडेय सहित समाजसेवी डा. गौतम देव शर्मा, अतुल कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय, मांडलू सिंह, महेश तिवारी आदि ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments