एक्सियन के अश्वासन पर माले नेताओं ने धरना स्थगित किया
मनियर बलिया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले ने विद्युत उपकेंद्र मनियर पर धरना दिया। उप जिलाधिकारी बांसडीह और विद्युत विभाग के एक्सियन के टेलीफोनिक वार्ता के बाद इस आश्वासन पर धरना समाप्त किया कि एक्सिएन व एस डी एम 6 अप्रैल को विद्युत उपकेंद्र मनियर पर उपस्थित रहेंगे ।उनके बीच वार्ता होगी।इस आश्वासन पर माले नेताओं ने 5अप्रैल को विद्युत उपकेन्द्र मनियर पर चल रहे अपने धरने को समाप्त किया। माले नेताओं के अनुसार एक्सीयन ने फोन पर माले नेताओं से न आने का दुःख व्यक्त किया और अगले दिन 6अप्रैल को 12बजे दिन में आने को कहा। माले नेता और जनता ने आपस में बात करने के बाद तय किया कि कल हजारों लोग जुटेंगे। कार्यक्रम में श्रीराम चौधरी, बशिष्ठ राजभर, लाल साहब , मुन्नी सिंह, राधेश्याम चौहान, लीलावती, जनार्दन सिंह, नागेन्द्र कुमार, रामप्रवेश शर्मा, कमलावती, अविनाश, अशोक राम, राजेश वर्मा,भुवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments