अलग अलग घटना में बालक सहित दो घायल
रेवती( बलिया):स्थानीय कस्बा के वार्ड नंबर 13 निवासी राजा अहमद का 5 वर्षीय बेटा दिलशाद गर्म दाल गिरने से सोमवार की रात घायल हो गया।
बताया जाता है कि घर की महिलाएं खाना बना रही थी। इसी बीच गलती से बालक पर गर्म दाल गिर पड़ा।आस पास के लोग घायल बालक को लेकर सीएचसी रेवती पहुंचे। जहां चिकित्सको ने उपचार किया।
दूसरी घटना रेवती बस स्टैंड पर सोमवार की रात 8 बजे हुई।दलछपरा निवासी 25 वर्षीय प्रवीण यादव की बाईक असंतुलित होकर गिर पड़ी। उनके जेब में मौजूद कांच की शीशी टूट कर कमर और जंघे मे धस गई।खून से लहूलुहान प्रवीण का समाजसेवी बबलू पांडेय ने आस पास के लोगों के सहयोग से उसका सीएचसी रेवती उपचार कराया ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments