वाराणसी में मेयर प्रत्याशी के तौर पर बलिया के दो लाल आमने सामने
रेवती ( बलिया):वाराणसी में मेयर प्रत्याशी के तौर पर बागी बलिया से दो लोगों को क्रमशः भाजपा व सपा ने अपना अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा है ।
बैरिया थाना क्षेत्र के कर्णछपरा गांव निवासी दीप नारायण सिंह के पुत्र ओ पी सिंह को सपा ने वाराणसी में मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है। वही
रेवती थाना क्षेत्र के छेड़ी गांव निवासी कमलाकर तिवारी के पुत्र अशोक तिवारी को भाजपा ने मेयर प्रत्याशी बनाया है। दोनों लोगो का परिवार भी वाराणसी के सिगरा के अलग अलग मुहल्ले में रहता है। वाराणसी में इन दो दिग्गजों की भिड़ंत को देखते हुए मेयर का चुनाव काफी रोमांचक होने की संभावना है। दोनो में किसी एक की जीत होने पर बलिया का ही लाल मेयर कहा जाएगा।
दोनो के समर्थक भी बलिया से वाराणसी पहुंचने लगे हैं।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments