Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बोर्ड परीक्षा में डीएस की छात्राओं ने लहराया प्रतिभा का परचम,इण्टरमीडिएट में आराध्या विश्वकर्मा, हाईस्कूल में सत्यांश ने किया टाप






 




रतसर (बलिया):आज माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा फल घोषित किया गया। जिसमें डीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज द्वारा हर बार की तरह इस बार भी जिले में अपना स्थान कायम रखा एवं इस बात को साबित किया कि ग्रामीण अंचल में होने के बावजूद भी अगर मन में कुछ कर गुजरने की जज्बा हो तो कहीं भी रह कर अपने आप को कामयाब बनाया जा सकता है। इस बात को चरितार्थ किया डी एस मेमोरियल इंटर कॉलेज रतसर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं नें। इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही कुमारी आराध्या विश्वकर्मा ने कुल 444  अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र में अपना कीर्तिमान स्थापित किया। दूसरे स्थान पर कुमारी बंदना वर्मा रही, जिन्होंने 439 अंक प्राप्त किया और तीसरे स्थान पर निलेश चौहान जो 432 नंबर लाकर अपने विद्यालय का ही नहीं अपने गांव अपने जिले का भी नाम रोशन किया ।हाईस्कूल परीक्षा में सत्यांश सिंह 554 नंबर  92.3%दूसरे स्थान पर अनुज कुमार मौर्य जो 544 नंबर यानी 90.6% तीसरे स्थान पर अंकिता यादव जो 541 नंबर यानी 90.1% प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। हाई स्कूल एवं इंटर में विद्यालय का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा। यह विद्यालय अपने स्थापना काल से ही अपने  शिक्षण अपने अनुशासन अपने परीक्षा फल के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। इस सफलता में विद्यालय परिवार के साथ साथ सभी अभिभावकों एवं इसमें अध्ययन करने वाले सभी छात्र छात्राओं का योगदान रहता है  जिसकी वजह से  विद्यालय हमेशा अपना सर्वोच्च स्थान जिले में कायम रखता है। हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सभी सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक ने शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय में हर्ष का माहौल  रहा।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments