चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने रेवती बाजार में किया फ्लैग मार्च
रेवती (बलिया):आगामी निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन काफी सक्रिय हैं। गुरुवार की देर सायं पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने स्थानीय एस एच ओ हरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र दत्त व मय पुलिस बल के साथ थाना से बड़ी बाजार ,सुपर मार्केट के रास्ते बीज गोदाम तक पैदल फ्लैग मार्च किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगर पंचायत रेवती में निष्पक्ष व सकुशल चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से लोगों से संवाद स्थापित किया गया। उन्होंने भयमुक्त होकर लोगों से मतदान में हिस्सा लेने का आह्वान किया। चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले लोगों के साथ शक्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने एस एच ओ से चुनाव के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments