जाने कहां संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गयी
मनियर बलिया ।मनियर थाना क्षेत्र के निपानिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो गई। सुचना पर पुलिस युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दी । घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि नाजिया खातून 17 वर्ष पुत्र हसन अंसारी निवासी निपनिया जनपद बलिया मंगलवार की सुबह में 4:00 बजे भोर में मृत पाई गई ।परिजन उसके दाह संस्कार की व्यवस्था कर रहे थे कि किसी ने इसकी सूचना मनियर पुलिस को दे दी ।घटना के संदर्भ में गांव में तरह-तरह की चर्चा है। किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि युवती दुपट्टे से फांसी लगाई है। इस संबंध में एसएचओ मनियर प्रवीण सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घर वाले बता रहे हैं कि रोजा व्रत थी और बीमार रहा करती थी। पेट में दर्द हुआ जिसके कारण से मौत हो गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। वास्तविक चीजें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments