प्रज्ञा पाब्लिक स्कुल के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा निकाली स्कुल चलो रैली
मनियर बलिया ।प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर मनियर पर मंगलवार को स्कूल चलो रैली निकाली गयी ।रैली के अभियान का प्रारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मनियर पवन कुमार सिंह ने कराई ।यह रैली स्कुल से चलकर नवका बाबा ढाला मनियर बस स्टैन्ड होते हुए पुन: स्कुल पर आकर समाप्त हो गयी । बच्चों ने शिक्षा संबंधी अनेक नारे लगाए ।बच्चों ने नारा लगाया कि , कोई न छूटे अबकी बार- शिक्षा है सबका अधिकार। पढ़ी लिखी नारी -घर घर की उजियारी आदि। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान पूरे महीने भर का कार्यक्रम निर्धारित है। बच्चों को शिक्षा के प्रति एवं संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक पराशर मुनि पाल ,प्रधानाचार्य अगस्त मुनि पाल, अध्यापक गण सोनू चौरसिया , सुमेर चौरसिया, देवेंद्र वर्मा, नीरज कुमार ,चंद्रमा मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments