आचार संहिता लागू होते ही संभावित प्रत्याशियों की बढ़ी सरगर्मी
रेवती (बलिया):नगर पंचायत रेवती में 265 नये मतदाता बढ़े हैं। 23393 कुल मतदाताओं में 12209 पुरुष तथा 11184 महिला मतदाता हैं। लगातार 30 वर्षों से अध्यक्ष का पद अनारक्षित होता चला आ रहा है। इस बार भी सामान्य सीट घोषित होने के बाद अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशियों के दावेदारों की सरगर्मी तेज हो गई है। मतदाताओं के सुख ,दुख की भनक लगते ही फौरन सहयोग के नाम पर उपस्थित हो जा रहें हैं। मतदाताओं की पूछ बढ़ने से वह भी सहयोग लेने से नहीं चूक रहे हैं। सुबह व शाम होते ही संभावित प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं को रिझाने व अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव प्रयास में लगें हुए हैं। सोशल मीडिया व फेसबुक पर वादा व कटाक्ष भी शुरू हो गया है। लगातार दो बार से अध्यक्ष रही जयश्री पांडेय इस बार भी निर्दल रूप से चुनाव में हैट्रिक के लिए मैदान में हैं। बीते 2017 के चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री पांडेय को 8200 तथा उनके निकटतम प्रत्याशी मुदिता तिवारी पत्नी अभिज्ञान तिवारी को 4200 मत मिला था। लगभग 4000 मत से जयश्री पांडेय निर्वाचित घोषित हुईं थीं। सर्वाधिक भाजपा के सिंबल के लिए दावेदारों की संख्या काफी अधिक है। सपा से भाजपा में शामिल हुए समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी, राणा योगेंद्र विक्रम सिंह "मांडलू" के अलावें भाजपा कार्यकर्ता अतुल कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडे, महेश तिवारी, ओंकार नाथ ओझा भी भाजपा से टिकट के लिए के लिए पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। इसके अलावा समाजसेवी अमित कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय तथा पूर्व चेयरमैन मंजू शर्मा के पति डा. गौतम देव शर्मा, महाबीर तिवारी फौजी, सुभाष साहनी,उधारी राजभर भी मैदान में हैं।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments