अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के समर्थन में परिवार की महिलाओं ने संभाला प्रचार की कमान
संवाद सूत्र, रेवती ( बलिया):नामांकन के पश्चात अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व उनके समर्थकों के साथ परिवार की महिलाएं भी काफी सक्रिय हो गई है। प्रचार की कमान अपने हाथ में लेकर सुबह, शाम लोगों से अपने पक्ष में समर्थन की अपील कर रही है। निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री पांडेय के समर्थन में उनके देवर की पत्नी सुनीता पांडेय भी विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मतदाताओं से एक बार पुनः सहयोग मांग रही है। सपा प्रत्याशी अमित पांडेय पप्पू की माता पूर्व सभासद माया पांडेय घर घर महिलाओं से संपर्क करने में जी जान से जुट गई हैं। निर्दल डां गौतम देव शर्मा के समर्थन में पूर्व चेयरमैन मंजू शर्मा व बबलू पांडेय के पक्ष में उनकी पत्नी कुसुम देवी भी सक्रिय हैं। उधर निर्दल राणा योगेंद्र विक्रम सिंह "मांडलू" के जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके छोटे भाई मानू सिंह, भाजपा प्रत्याशी अभिज्ञान तिवारी के समर्थन में पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी, समाजसेवी अभिषेक तिवारी आदि लोगों से सहयोग प्राप्त करने में जी जान से जुट गए हैं।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments