मांगी अनोखी मुराद, पूरा होने पर सपरिवार लगाई हाजिरी
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के पकड़ी धाम स्थित काली मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की वैसे तो मुरादें पूरी करती है। यही कारण है कि आए दिन यहां आने वाले भक्तों धन दौलत और बीमारियों से छुटकारा आने की मनोकामनाएं मांगते हैं, लेकिन बीते दिनों मां के दरबार में एक ऐसा भी भक्त आया था, जो किसी बीमारी के ठीक होने और धन दौलत पाने की मन्नत नहीं मांगा था बल्कि अपने घर अधूरे पड़े शिव मंदिर बनाने की मन्नत मांगा था, जिसे मां काली ने पूरा भी किया। इस खुशी में उस भक्त ने सपरिवार मां को खप्पर अर्पित किया।
पकड़ी धाम स्थित काली मंदिर के पुजारी रामबदन भगत को अपनी आपबीती बताते हुए गाजीपुर जिला के कासिमाबाद क्षेत्र के शेखनपुर गांव निवासी शंभू पुरी बताया कि उनके दरवाजे पर पूर्वजों ने एक शिव मंदिर का निर्माण शुरू कराया था, लेकिन कई पीढ़ी बीतने के बाद भी वह पूरा नहीं हो पाया और इस दरमियान कई लोगों की मौत भी हो गई। इससे व्यथित होकर वह मां काली के दरबार में आए और शिव मंदिर के निर्माण कार्य को पूरा करने की गुहार लगाई। बताते हैं कि मां की कृपा से शिव मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया। उसी खुशी में वह अपनी पत्नी तारा और पुत्र गोविंद पुरी के साथ मां की पूजा करने आए हैं।
डेस्क
No comments