Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन दुबहड़ इकाई के अध्यक्ष बने अन्नपूर्णानंद तिवारी एवं मंत्री नीतेश पाठक


 

दुबहड़। क्षेत्र के अड़रा-घोड़हरा स्थित एसजी पब्लिक स्कूल पर रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले दुबहड़ ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष अन्नपूर्णानंद तिवारी, उपाध्यक्ष कुलदीप दुबे, मंत्री/सचिव नितेश पाठक, संगठन मंत्री रमेश चंद्र गुप्ता, सूचना मंत्री संदीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष त्रयंबकम पांडे गांधी एवं कार्यसमिति सदस्य के रूप में केके पाठक और नागेंद्र तिवारी आदि को चुना गया। गौरतलब है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के संगठन एवं हित में कार्य करने वाली बहुत पुरानी एवं रजिस्टर्ड संस्था है। जिसके जिलाध्यक्ष शशीकांत मिश्रा हैं। अध्यक्षता केके पाठक एवं संचालन नागेंद्र तिवारी ने किया।


रिपोर्ट नितेश पाठक

No comments