Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शहीद मंगल पांडेय के धरती का लाल, दीपक ने किया कमाल


 


*दुबहड़, बलिया:--*  शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा निवासी दीपक पाठक पुत्र उमेश कुमार पाठक ने  माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाई स्कूल की परीक्षा में 96.17 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में टॉप टेन की सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने घर-परिवार सहित पूरे क्षेत्र तथा जनपद का मान बढ़ाया है। परिजनों को दीपक पाठक द्वारा जैसे ही परीक्षा परिणाम में टॉप 10 की सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने की सूचना प्राप्त हुई, वे खुशी से झूम उठे। परिजनों ने आसपास के लोगों तथा उनके दरवाजे पर बधाई देने वाले शुभचिंतकों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

 विदित हो कि दीपक पाठक यशोदा देवी इंटर कॉलेज दुबे छपरा के छात्र हैं। दीपक पाठक के  बड़े पिता राकेश पाठक ने बताया कि दो भाइयों में बड़ा दीपक बचपन से ही कुशाग्र एवं मेधावी प्रवृत्ति का छात्र है। दीपक का आईएएस बनने का सपना है। वह अपने बाबा, न्याय पंचायत अखार के पूर्व सरपंच व ग्राम पंचायत नगवा के पूर्व प्रधान स्व० केदारनाथ पाठक को अपना आदर्श मानता है। दीपक ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े पिता तथा गुरुजनों को दिया। इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पं. शिवजी पाठक, भगवती शरण पाठक, अवध किशोर पाठक,बृज किशोर पाठक  ,अमित राय, पूनम पाठक, यज्ञ किशोर पाठक, दीपक तिवारी, मोहित तिवारी शिव जी पाठक,अमृत पांडेय,रिशु तिवारी, विश्वजीत तिवारी, अनीता पाठक, गीता पाठक, प्रीति पाठक, मधु पाठक,धीरज यादव, राजू पाठक, अवधेश पाठक, अमृतांशु, शिवम आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments