वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वृद्धजनों को अधिकारों के सम्बंध में दी गई विधिक जानकारी
गड़वार(बलिया):माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, नरेन्द्र पाल राणा द्वारा वृद्धाश्रम गड़वार का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नरेन्द्र पाल राणा द्वारा आवासीत वृद्धजनों से उनके रहन-सहन व खान-पान के बारे में जानकारी ली गई। वृद्धाश्रम में निवासित सभी वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए, उन्हें सुना तथा समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया।इस दौरान अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जिला चिकित्साधिकारी बलिया को पत्र प्रेषित कर, वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों के चिकित्सीय परीक्षण हेतु कैम्प आयाजित करें।
इसके साथ-ही विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन भी वृद्धाश्रम में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, नरेन्द्र पाल राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें वृद्धजनों को विधिक रूप से जागरूक किया गया। सचिव द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एक कल्याणकारी योजना है इसका लाभ उठायें। इस योजना के तहत कोविड-19 में अनाथ हुये बच्चों की शिक्षा, आवास, शादी व रोजगार प्रशिक्षण की व्यवस्था है।इस दौरान अधीक्षक घनश्याम सिंह, नन्दजी गुप्ता ,इंद्रजीत सिंह सहित समस्त कर्मचारीगण एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments