जाने किस विधालय के बच्चो द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम के साथ मनाया वार्षिकोत्सव
मनियर बलिया ।द् न्यू होराईजन एकेडमी टेक्नालोजी सेन्टर मनियर बलिया के स्कुली बच्चो द्वारा गुरूवार वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० संजय तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर व फिता काटकर कार्यक्रम की सुरूआत करायी ।स्कुली बच्चो द्वारा अनेक प्रकार के रंगा रगं कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम मे प्रस्तुत अतिथियो, अभिभावको,व अध्यापको का मन मोह लिया । मुख्य अतिथी ने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर भविष्य में होनहार होगे मै इनके उज्वल भविष्य की कामना करता हुँ ।स्कुल के प्रबनन्धक संतोष कुमार उपाध्याय ने आये हुए मुख्य अतिथी व अभिभावक व शिक्षको का अभार प्रगट किया ।इस मौके पर डा० अजय सिह ,अंजनी बाबा, जितेन्दर कुमार उपाध्याय ,प्रधानाचार्य के०के० पाण्डेय, एच एन सिह ,प्रमोद स्वर्णकार ,संत यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments