चुनाव आयोगचुनाव आयोग का चला डंडा, नव सृजित नगर पंचायत रतसर से हटाया गया चुनाव आयोग का चला डंडा, नव सृजित नगर पंचायत रतसर से हटाया गया बैनर,पोस्टर,पोस्टर का चला डंडा, नव सृजित नगर पंचायत रतसर से हटाया गया बैनर,पोस्टर
रतसर (बलिया):उत्तर- प्रदेश में स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन की तिथि घोषित होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया। इसी के साथ ही स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया। दो चरणों में 4 और 11 मई को मतदान होना है। जिसमें पहली बार अस्तित्व में आए नव सृजित नगर पंचायत रतसर में द्वितीय चरण में मतदान होना है। यहां नगर पंचायत कर्मियों और पुलिस ने रविवार की देर शाम अभियान चलाकर पोस्टर, बैनर खम्भों और दीवारों से उतारने में जुट गई। नगर पंचायत स्थित गांधी आश्रम चौराहे, दक्षिणी चट्टी,पकड़ी तर बाजार पर लगे विभिन्न दलों,प्रत्याशियों के होर्डिंग पोस्टर को नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ पुलिस ने सभी होर्डिंग, पोस्टर को उतारकर ट्रैक्टर ट्राली में डाल दिया। वहीं कस्बे में लगे पोस्टर बैनरों को पुलिस देर रात तक उतारने में लगी रही।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments