हनुमत सेवा टूस्ट द्वारा आयोजित हनुमत जन्मोत्सव पर होगें विविध कार्यक्रम
रतसर (बलिया):क्षेत्र के प्रतिष्ठित हनुमान मन्दिर जनऊपुर में बुद्धवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मन्दिर समिति द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य व दिव्य रूप से मनाए जाने के लिए की जा रही तैयारियां पूरी कर ली गई है। हनुमत सेवा ट्रस्ट समिति के संयोजक उमेश पाण्डेय ने बताया कि बुद्धवार को सुबह 8 बजे से अखण्ड राम नाम संकीर्तन का पाठ किया जाएगा। वहीं वृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे से मंदिर के गर्भगृह में अभिषेक, पूजन व चोला श्रृंगार के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। 9 बजे आरती होगी। दोपहर 12.30 बजे से हवन प्रारंभ होगा इसके बाद महाआरती होगी। शाम 6 बजे से विशाल भंडारा प्रारंभ होगा। हनुमत ट्रस्ट द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित सभी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह भक्तों,श्रद्धालुओं से किया गया है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments