सीएमओ के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ आशा बहुओं का धरना प्रदर्शन
रेवती (बलिया):सीएचसी रेवती से संबंधित आशा बहुये अपने विभिन्न बकाया मानदेयों को लेकर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे 'हमारी मांगे पूरी हों चाहे जो मजबूरी हों' के नारे के साथ सीएचसी के मुख्य गेट को बंद कर गेट के बाहर धरने पर बैठ गईं। मुखिया पूनम सिंह के नेतृत्व में बैठी आशा बहुओं का कहना था कि 2021-22 में अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक 9 माह का मानदेय 750 रु प्रति माह के हिसाब से बकाया है। इसके अलावा इस सत्र में सितंबर 2022 से मार्च 2023 तक 15 सौ रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 6 माह का मानदेय बकाया चल रहा है जो अब तक नहीं मिला। इसके अलावे ब्लॉक से एमआईएस पोर्टल से आशाओं का भुगतान फैन पोर्टल पर जाने के बाद कुछ एक आशा बहुओं का भुगतान नहीं हो पाया है। आशा बहुओं का कहना था कि अपने बकाये मानदेय को लेकर कई बार सम्बन्धित अधिकारियों से कहा गया लेकिन भुगतान के बावत कोई सार्थक पहल नहीं हुई। जिससे हमारा बकाया रुका पडा़ है। धरना के लगभग चार घंटों के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डा.जयंत कुमार सीएचसी रेवती पहुंचे। उन्होंने एडीशनल सीएमओ डा.आनन्द कुमार,डा.आर बी यादव,डा बद्री राज यादव सहित विरेन्द्र विक्रम सिंह बीसीपीएम को साथ लेकर आशा बहुओं के कुछ प्रतिनिधियों के साथ बात किया, उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उन्होने कहा कि यह समस्या तकनीकी कारण से रुकी रही। आशा बहुओं को आश्वस्त किए कि उनके स्टेट बजट का पैसा 20 से 25 मई के बीच भेज दिया जाएगा । बाद आशा बहुओं का धरना समाप्त हुआ। धरना में सुमन सिंह,सीमा सिंह, मंजू उपाध्याय, माधुरी देवी,मालती सिंह,सविता तिवारी, रीता सिंह,नीलम दुबे,पिंकी सिंह आदि सहित दर्जनों आशा बहुये शामिल रहीं।
रिपोर्ट
पुनीत केशरी
No comments