बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, घायल
रतसर (बलिया):गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर- गड़वार मार्ग पर रामपुर भोज गांव के समीप बृहस्पतिवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसमें साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर भोज निवासी शिव कुमार चौहान ( 65 ) पुत्र स्व० विश्वनाथ देर शाम रतसर बाजार से वापस साइकिल से अपने घर आ रहे थे। तभी गड़वार की ओर से आ रहे एक बाइक चालक ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें वह गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर ले गए जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments