निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री पांडेय व उनके समर्थकों पर आचार संहिता का मुकदमा कायम
रेवती (बलिया):स्थानीय पुलिस द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री पांडेय पत्नी अभय शंकर पांण्डेय कस्बा रेवती सहित 13 नामजद व 100 से अधिक अज्ञात समर्थकों पर चुनाव आचार संहिता का मुकदमा कायम किया गया है।
एस एच ओ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि वादी उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला ने बुधवार को नामांकन से पूर्व जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण करने पर 163/2023 धारा 147,188 आईपीसी 171/4 च का मुकाबला पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना एस आई धर्मेंद्र दत्त द्वारा की जा रही है।
इस सम्बन्ध में निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री पांडेय का कहना है कि नामांकन से पूर्व कुछ समर्थकों के साथ घर से नगर की जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए निकलीं थी। भ्रमण के दौरान स्वत: लोग पीछे पीछे चलने लगे। बाद बांसडीह तहसील नामांकन जाने से पूर्व सभी को घर भेज दिया गया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments