नगर पंचायत रेवती की निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री पांडेय ने नगर भ्रमण के साथ बुधवार को किया नामांकन
रेवती (बलिया) नामांकन के तीसरे दिन नगर पंचायत रेवती की निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री पांडेय ने बांसडीह तहसील में तीन सेट में आरओ सी बी पटेल व एआरओ पंकज मिश्र के समक्ष अध्यक्ष पद हेतू अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पूर्व चाची सुनैना पांडेय, देवर की पत्नी सुनीता पांडेय, प्रतिनिधि कनक पांडेय के साथ हंटर गाड़ी में बैठ कर गाजा बाजा के साथ नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों सहित बाजार का भ्रमण कर जनता से सहयोग व आशीर्वाद मांगा ।
बताया कि पांच वर्ष के कार्यकाल में एक पिन्क सहित तीन सामुदायिक शौचालय, शवदाह गृह का सौन्दर्यीकरण, विभिन्न वार्डों में इंटरलांकिंग व कवर्ड नाली का निर्माण, एक मोबाइल ट्रांसफार्मर, लोगों को प्रदुषण से मुक्ति दिलाने हेतू रेवती पचरूखिया मार्ग पर कूड़ा संवर्धन प्लान्ट, जहां जैविक खाद का निर्माण होता है। इसके अलावे नगर की बड़ी समस्या जल निकासी के निस्तारण के लिए बड़े नाला एवम पेयजल लाइन के विस्तार हेतू प्रस्ताव किया गया है।
इस दौरान राजेश गुप्ता, शंभूनाथ तिवारी, राजेश केशरी गुड्डू, सतीश गुप्ता, कुन्दन पांडेय, रमजान, नसीम अहमद, रूपेश पांडेय,फाईटर साहनी, घूरा राजभर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments