जाने कहा निकली भव्य कलश यात्रा
दुबहर। क्षेत्र के नगवा गांव में श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के निमित्त भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा त्रिदंडी देवधाम से शुरू होकर व्यासी ढाला , सवरु बांध बंधुचक जनेश्वर मिश्र सेतु आदि के रास्ते होते हुए शिवरामपुर गंगा घाट पहुंची। जहां विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच गंगा जलभरी का कार्यक्रम किया गया। पुनः गंगाजल कलश यात्रा त्रिदंडी देवधाम पर समाप्त हुआ। जल कलश शोभायात्रा में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु हाथी, घोड़े, ऊंट बैंड-बाजे आदि सहित हर हर महादेव, विष्णु भगवान की जय आदि नारों का जयघोष करते हुए आध्यात्मिकता के रंग में सराबोर हो आगे बढ़ते ही जा रहे थे। विदित हो कि नगवा गांव के त्रिदंडी देव धाम पर दिनांक 07 अप्रैल से 14 अप्रैल तक श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह अमृत ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है। एक सप्ताह तक चलने वाले यज्ञ में प्रतिदिन शाम 3:00 बजे से 7:00 बजे तक श्री वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर जी महाराज का प्रवचन यानि अमृत ज्ञान यज्ञ का ज्ञानोपदेश होगा। 14 अप्रैल पूर्णाहुति के अवसर पर के अवसर पर विशाल भंडारे भी आयोजित है। इस अवसर पर शिव जी पाठक , भगवती शरण पाठक ,जवाहरलाल पाठक , विनोद पाठक भुवर बाबा ,तारकेश्वर पाठक, राधा कृष्ण पाठक ,सुनील पाठक, राजेश पाठक,राम नारायण यादव , रवि शंकर पाठक अजय पाठक ,मुन्ना पाठक, रामकेश चौबे ,अशोक गुप्ता ,बच्चा लाल गुप्ता ,राम प्रसाद गोंड ,राकेश पाठक, यज्ञ किशोर पाठक ,अवध किशोर पाठक ,बृज किशोर पाठक, अजीत पाठक ,डॉक्टर संजीव पाठक अमृतांशु ,शिवम ,दीपक शुभम ओम पाठक आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments