Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाकपा माले के नेतृत्व में विभिन्न मांगो को लेकर दुसरे दिन भी पावर हाऊस चला धारना



मनियर बलिया ।भाकपा माले के नेत्रित्व में मनियर पावर हाऊस पर दुसरे दिन गुरूवार को भी सैकड़ों कार्यक्ताओ ने धारना दिया अश्वासन के बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं आने पर 27 अप्रैल को पुन: धारना किया जायेगा स्वत: धारना किया जायेगा ।बिजली विभाग के कर्मचारियो द्वारा जनता के साथ किये जा रहे शोषण एव   क्षेत्र के विभिन्न सवालों को लेकर भाकपा माले लागातार चार महीने से क्रमवध आंदोलन में है। पिछले दिनों मनियर पावर हाऊस पर घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के दौरान हुए आन्दोलन मे SDM व ऐक्सीएन के  5 अप्रैल को मनियर पावर हाऊस पर आने व जनता के सवालों को हल करने के लिए आश्वासन पर आंदोलन स्थगित हुआ था। उसके बाद माले के नेतृत्व में कल 5 अप्रैल को सैकड़ों लोग पावर हाऊस पर मौजूद रहे लेकिन अधिकारियों ने कहा कि हम आज नही आ सकते कल 6 अप्रैल को हम आ पाएंगे। आज भी सैकड़ों लोग माले के अगुआई में पावर हाऊस पर पहुंचे लेकिन आज भी कोई अधिकारी नही आया इस पर माले नेता व जनता में काफी आक्रोश रहा। माले नेता श्रीराम चौधरी ने कहा कि यहां के अधिकारी सरकार व विधायक के दबाव में काम कर रहे हैं भाजपा सरकार में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है लागातार दो दिनो से जनता पावर हाऊस पर आ रही है लेकिन अधिकारियों के पास जनता के सवाल सुनने तक का समय नहीं है। आगे उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्ट व वेलगाम  हो गये है। भाजपा सरकार में तानाशाही है। श्रीराम चौधरी ने कहा कि गेहूं के कटाई के बाद अब भाकपा माले 27अप्रैल को मनियर ब्लाक का करेंगी घेराव जिसमें बिजली के साथ साथ मनरेगा में लूट, पेंशन, आवास, सहित विभिन्न मांगों पर होगा। कार्यक्रम का संचालन बशिष्ठ राजभर व अध्यक्षता लीलावती ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल साहब, मुन्नी सिंह, जनार्दन सिंह, नागेन्द्र कुमार , अशोक राम,ललन चौधरी,सरिता,मंजु देवी, पिंकी राजभर, अविनाश जी, गुलाबचंद बर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments