बिजली विभाग की मनमानी से उपभोक्ता परेशान,महीनों से नहीं आया बिजली बिल
गड़वार (बलिया):विद्युत वितरण विभाग की मनमानी से इन दिनों क्षेत्र के अधिकांश उपभोक्ता खासे परेशान हैं। कई- कई महीने तक मीटर रीडिंग नहीं हो रही है। इसके बाद भी अनाप-शनाप बिजली बिल भेजा जा रहा है। सुधार के लिए उपभोक्ता बिजली आफिस के चक्कर लगाने को मजबूर है। उपभोक्ताओं को आफिस पहुंचने पर जिम्मेदार अधिकारी के नहीं मिलने से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली बिल में गड़बड़ी की उपभोक्ताओं की यह परेशानी लंबे समय से बनी हुई है। गड़वार निवासी रणजीत सिंह, उर्मिला देवी,अनिल चौरसिया,अखिलेश दूबे आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि हमारा बिजली का कनेक्शन लगभग एक साल पूर्व लगा था लेकिन आज तक बिजली का बिल नही आया। इसके लिए हमलोगों ने गड़वार फीडर पर बार-बार चक्कर लगाकर थक चुके है। जाने पर बिजली विभाग के जेई मिलते नही है। अगर संयोग से मिल भी जाते है तो कहते है कि अगले माह आप लोगों की बिल चली जाएगी। इस तरह से सालों बीत गए। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ। जेई के व्यवहार से उपभोक्ता काफी परेशान है।सवाल यह है कि सरकार उपभोक्ताओं के लिए सदैव तत्पर है लेकिन अधिकारियों के मनमानी रवैये के कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे रहे है।
रिपोर्ट : पीयूष श्रीवास्तव
No comments