ऋषि -मुनियों की धरती भरौली में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
*गड़हांचल : स्वामी सहजानंद इंटर कॉलेज में शिक्षक नेता चेतनारायण सिंह व साहित्यकार जनार्दन राय ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित*
गाजीपुर/बलिया। भगवान श्रीराम से जुड़ी ऋषि मुनियों की धरती गड़हांचल में स्थित स्वामी सहजानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुर भरौली में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक एमएलसी चेतनारायण सिंह व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन राय रहे।
मां गंगा के पावन तट पर आयोजित इस भव्य सम्मान समारोह में सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। जिसमें छात्राओं ने"सरस्वती मईया, पड़तनी तोहार पईयां, हो सहईया होखना...।" सुनाकर सबका मन जीत लिया। इसी क्रम में इंटर व हाईस्कूल की छात्राओं ने "श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में..." जब गीत की प्रस्तुति किया तो उपस्थित जनसमूह भक्ति के रस में डूब गया। इसके बाद
"हम हैं वतन के, हमको भारत पर नाज है, होंठों पे वंदेमातरम, भारत की लाज है...।" छात्रों ने जब प्रस्तुत किया तो लोगों के रोम-रोम में देश भक्ति का समावेश हो गया। सबसे मनमोहक चित्रण कक्षा तीन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किया "छोटी -छोटी गईया, छोटे -छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल.." तो पूरा सदन तालियों से गूंज उठा।
एक के बाद एक कार्यक्रम मंच पर होते रहे। कक्षा बारहवीं की छात्राओं ने प्रस्तुत किया "कहते हैं हमें प्यार से इंडिया वाले, दुश्मन के छक्के छुड़ा दें इंडिया वाले..।" इस बीच नारी सम्मान को लेकर छात्राओं द्वारा महिला अधिकार सेना व महिला सशक्तिकरण की बेहतर प्रस्तुति की सबने सराहना की। कक्षा 12वीं की छात्रा आयुषि राय ने विद्यालय की केमिस्ट्री पर अपने विचार रखे...। इसके बाद "'देश रंगीला रंगीला..देश मेरा रंगीला...'" छात्राओं ने प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इसके साथ ही लोकगीत, कव्वाली, नाटक आदि का मंचन कर छात्र-छात्राओं वाहवाही लूटी।
बता दें कि शिक्षा क्षेत्र सोहांव के गोविंदपुर भरौली में स्थित स्वामी सहजानंद इंटर कॉलेज के प्रांगण में पिछले साल के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। अतिथियों एवं गणमान्य लोगों के समक्ष समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। उपस्थित लोग भावविभोर हो गए। स्वामी सहजानंद इंटर कॉलेज की छात्रा संजना कुमारी ने इंटर में टाप किया था, वहीं हाई स्कूल का छात्र समीर खरवार दूसरे स्थान पर रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश चेत नारायण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं नन्ही बच्चियों द्वारा मैया यशोदा कि तेरा कन्हैया गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में जिले में इंटर में टाप करने वाली संजना कुमारी हाई स्कूल में दूसरे स्थान पर रहे समीर खरवार के अलावा रोहित वर्मा, आशीष राय, नीरज राय, जगदीश गुप्ता, अनिल कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। साहित्यकार जनार्दन राय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय रोज नया कृतिमान स्थापित कर रहा है गड़हांचल के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक पारसनाथ प्रधानाचार्य प्रेमप्रकाश राय, गोविन्द जी, कुबेर नाथ तिवारी, अक्षय कुमार राय,बीरलाल यादव, मुकेश तिवारी एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments