Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक किलो सौ ग्राम गांजा व तमंचा के साथ टाप टेन के एक अभियुक्त सहित दो गिरफ्तार


 

रेवती (बलिया):स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन  चेकिंग के दौरान एक किलो सौ ग्राम गांजा , एक तमंचा व जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ टाप टेन के एक अभियुक्त सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया । 

एस एच ओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को दिन में हमराह उप निरीक्षक धर्मेंद्र दत्त, कांस्टेबल स्वतंत्र गुप्ता, राजेन्द्र यादव के साथ श्रीनगर मूनछपरा संपर्क मार्ग के अंजान बाबा तिराहे के समीप वाहन की चेकिंग की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिली कि एक बाईक पर अवैध असलहा व गांजा लेकर टाप टेन का अभियुक्त अपने एक अन्य साथी के साथ इसी रास्ते से निकलने वाला है। कुछ देर बाद एक बाईक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस को देख बाईक पीछे मोड़ भागने लगे। उनको भागने से पूर्व पकड़ लिया गया। पकड़े गए सुदामा यादव निवासी गांव श्रीनगर हिस्ट्रीशीटर के पास एक थैले में रखा एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया। जमा तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक तमंचा व जिन्दा कारतूस 315 बोर का तथा दूसरे अभियुक्त अंकुर राय निवासी गांव श्रीनगर के पास से एक नाजायज चाकू बरामद किया गया। बाईक का कागजात न होने से उसे जब्त कर सीज कर दिया गया। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही के साथ दोनों अभियुक्तों का चालान न्यायालय कर दिया गया।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments