तमंचा व कारतूस के साथ गैंगेस्टर के दो आरोपित गिरफ्तार
रेवती (बलिया):स्थानीय पुलिस ने गुरुवार के दिन गैंगेस्टर के दो आरोपितों को कस्बे के उत्तर टोला जोड़ा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद कर चालान न्यायालय कर दिया।
एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के भिसिया निवासी अजय साह एवं बहादूरपुर दत्तहा निवासी सनी कुमार साहनी संगठित अपराध करते है। इन आरोपियो ने 13 जनवरी,2023 को गायघाट के छोटे लाल चौरसिया के इलेक्ट्रॉनिक दुकान से लाखों रूपए के सामान तथा बैरिया थाना क्षेत्र के सिवनराय के टोला निवासी नरेंद्र यादव के घर 5 जनवरी को नकब लगाकर 20 हजार रुपए की चोरी किया था।पकड़े गए आरोपी उपरोक्त मुकदमे में जमानत पर जेल से बाहर थे। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को सुबह एसआई धर्मेन्द्र दत्त, कांस्टेबल स्वतंत्र सिंह व अनिल कुमार चौधरी ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments