जाने कहां संचारी रोग नियंत्रण के लिए चला अभियान
*धर्मापुर, बलिया।।, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत* चितबड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सुजायत में एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक होने वाले नियंत्रण पखवाड़े में ग्राम प्रधान गीता देवी,व सचिव अजय कुमार यादव के नेतृत्व में समीक्षात्मक बैठक कर दवा फागिंग व ब्लीचिंग पाउडर साफ सफाई व छिड़काव कर न्याय पंचायत सुजायत के समस्त कर्मचारियों को रोसटर के मुताबिक नालीयों के साफ सफाई कर दवाओं का छिड़काव कराया गया। उक्त कार्यक्रम को खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा व सहायक विकास अधिकारी जवाहर प्रसाद द्वारा संचालित मिशन को जन जन तक पहुंचाने व लोगों को रोग से बचाव व साफ सफाई से बिमारीयों ले दूर भगाएं जाने पर बिशेष बल दिया गया।
उक्त अवसर पर मुनीब राजभर , यादवेंद्र यादव, अशोक कुमार, गुड्डू यादव, जयप्रकाश तिवारी, सिपाही राजभर,रवि कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments