Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

केसरवानी वैश्य सभा लालगंज इकाई के गोपाल जी केशरी अध्यक्ष व सोनू केशरी महामंत्री निर्वाचित


 

रेवती (बलिया):केसरवानी वैश्य सभा जनपद बलिया के तत्वाधान में लालगंज में गत शुक्रवार की देर सायं आयोजित लालगंज इकाई के पदाधिकारियों का चयन, चुनाव अधिकारी अनिल कुमार केशरी द्वारा जिले के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कराया गया। जिसमें गोपाल जी केशरी अध्यक्ष, सोनू केशरी महामंत्री, रविन्द्र केशरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बलिराम केशरी कनिष्ठ उपाध्यक्ष, पतिराम केशरी कोषाध्यक्ष तथा मिथिलेश केशरी तरूण सभा बलिया के जिलाध्यक्ष सर्व सहमति से चयनित किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि शिवजी केशरी व जिला संरक्षक नंदलाल केशरी द्वारा कुल गोत्राचार महर्षि कश्यप ऋषि की फोटो पर माल्यार्पण तथा स्वागत गान से हुआ। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार केशरी ने अपने संबोधन में कहा कि केसरवानी वैश्य समाज आर्थिक व सामाजिक रूप से जागरूक है किन्तु राजनीतिक तौर पर वैश्य समाज की शेष जातियों की अपेक्षा काफी पीछे है। अब धीरे धीरे राजनीतिक भागीदारी से समाज के लोगों का सम्मान बढ़ा है। 

हरेराम केशरी ने स्वजातीय बंधुओं से आपसी कटुता को छोड़ कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर लालगंज के चौकी इंचार्ज परमानंद त्रिपाठी को थाना क्षेत्र में शांति व सदभाव कायम करने के लिए अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। लालगंज व रेवती नगर इकाई द्वारा जिले के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सिरिश प्रसाद केशरी एडवोकेट, शंकर जी केशरी, बिरजू केशरी, बीरबहादुर केशरी, अरूण केशरी , महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रानी केशरी, उमाशंकर केशरी , सुनील केशरी, हीरालाल केशरी,भोला केशरी आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता पतीराम केशरी संचालन वीर बहादुर ने किया।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments