Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बच्चो द्वारा शिक्षा एंव संचारी रोगो के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई


 

मनियर बलिया । शिक्षा क्षेत्र मनियर के कंपोजिट विधालय रामपुर विशुनपुरा पर शनिवार को स्कूल चलो रैली निकाली गयी ।रैली को शिक्षक संघ के पुर्व व्लाक अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।  रैली स्कुल से चलकर हर पुरवा में भ्रमण करते हुए पुन: स्कुल पर आकर समाप्त हो गयी । बच्चों ने शिक्षा संबंधी अनेक नारे लगाए ।बच्चों ने नारा लगाया कि , कोई न छूटे अबकी बार- शिक्षा है सबका अधिकार।भले ही  आधी रोटी खायेगें , स्कुल पढ़ने जरूर जायेगें ।पढ़ी लिखी नारी -घर घर की उजियारी आदि नारे लगाये गये । अध्यापकगणो ने बताया  कि यह अभियान पूरे महीने भर का कार्यक्रम निर्धारित है। बच्चों को शिक्षा के प्रति एवं संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर विद्यालय के हेडमास्टर कमलेश्वर पाण्डेय, शिवसागर चौहान, विनीत कुमार यादव, किरण  ,हरिशंकर यादव ,युगेश ,श्याम सुन्दर वर्मा, अरूण कुमार सिह , संदीप कुमार, संजय कुमार,निखिलेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार,  सुबाष तिवारी , नीलम मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे। 

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments