थाना दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं
बलिया।जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने कोतवाली बांसडीह में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी । इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित लेखपालों और पुलिस विभाग की टीम को निर्देश दिया कि मौका मुआयना करके ही समस्या का समाधान किया जाए। साथ ही दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बांसडीह को निर्देश दिया कि इस समय फसलों में आगजनी की समस्याएं बढ़ रही हैं अतः इसे देखते हुए सतर्कता बरती जाए और इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बांसडीह, क्षेत्राधिकारी बाँसडीह, नायब तहसीलदार के अतिरिक्त सभी लेखपाल उपस्थित थे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments