पान व जनरल स्टोर की गुमटी में लगी आग से हजारों रुपए की संपत्ति जल कर नष्ट
संवाद सूत्र, रेवती (बलिया):नगर के बीज गोदाम के समीप वार्ड नं छः में स्थित पान व जनरल स्टोर की गुमटी में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से लगीं आग से गुमटी सहित उसमें रखा सारा हजारों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।
कस्बे के वार्ड नं दस निवासी रामजी चौरसिया की पुत्री मंजू चौरसिया बीज गोदाम के समीप गुमटी में पान व जनरल स्टोर की दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं। मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आस पास के लोगों के प्रयास के बावजूद उसका गुमटी सहित उसमें रखा हजारों रुपए का सामान जल गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments