सीओ ने बैठक कर आगामी चुनाव में मतदाताओं की समस्याओ पर विस्तार से की चर्चा
रेवती ( बलिया): नगर के उत्तर टोला बड़ी मस्जिद के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय नं. 3 पर बुधवार के दिन सम्बंधित वार्ड के नागरिको के साथ सीओ बैरिया मु. उस्मान ने बैठक कर इस मतदान केंद्र पर आगामी निकाय चुनाव के वक्त संभावित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया।
सीओ ने कहा कि अगर कोई भी दिक्कत हो आप कानून को हाथ में न ले। तुरन्त पुलिस को सूचित करें। अगर कोई गड़बड़ी करेगा उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा।ऐसे लोगो को प्रत्येक चुनाव में मुकदमा झेलना पड़ेगा। मौके पर मौजूद प्रमोद उपाध्याय,समसुदीन ने फर्जी वोट के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला रखा। इस पर पुलिस ने आश्वस्त किया कि ऐसे कृत्य सफल नही होगी। सम्बंधित लोग जेल जाएगे। बैठक में शमीम ,सुशील श्रीवास्तव,अमीरुलाह अंसारी आदि के अलावे एसएचओ हरेन्द्र सिंह,एसआई धर्मेंद्र दत्त मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments